Wednesday, September 25, 2013

हम युग के साहित्यकार हैं

आओ हम से परिचय कर लो, हम युग के साहित्यकार हैं
 
विकीपीडिया लेकर चलते हैं हम अपने बायें हाथ में
उसमें से कट पेस्ट किया करते हैं हम झट बात बात में
हमसे ज्यादा बड़ा लिखाड़ू, नहीं ढूँढ़ने पर मिल पाये
पूरा उपन्यास लिख देते हैं हम चढ़ती हुई रात में
 
गीतकार तो हैं ही, हम ही इकलौते संगीतकार हैं
 
विषय वस्तु हो चाहे कोई, हम अपनी हैं टाँग अड़ाते
ज्ञान ध्यान की थोथी बातें देते हुये तर्क समझाती
अपने साथ लिये चलते हैं हम आधा दर्जन चेलों को
मौका पाकर जोकि हमारी स्तुतियाँ औ’ वन्दन हैं गाते
 
इस दुनिया में तुम सच मानो, हम पन्द्रहवें चमत्कार हैं
 
दाल भात में इक हम ही तो मूसरचन्द बना करते हैं
मौका,मंच, बात हो कोई हम निर्बन्ध बहा करते हैं
ढोल पीट्कर जतलाते हैं सदा विद्वतायें हम अपनी
हमसा ज्ञानी नहीं कोई भी, हम बेबाक कहा करते हैं
 
भाषा और व्याकरण आकर हमको करते नमस्कार हैं
 
हम में बड़े तार्किक, करके तर्क कहो तो विश्व हरा दें
अपनी मर्जी के मालिक, सूरज चन्दा का दास बता दें
क्षीर-नीर में, दिवस-निशा में भेद समूचे अर्थ हीन हैं
जो खेमे में आये हमारे, उसको ही हम बुर्ज चढ़ादें
 
लोग हमारे चरण-चुम्बनों को बरसों से तलबगार हैं

No comments: