Monday, July 15, 2013

धरती के खुले पत्र पर

बादल ले बूँद की कलम
धरती के खुले पत्र पर
लिख रहा है हरित रंग से
प्रीत की नवीन इक कथा
 
ताप का प्रकोप बो गया
शुष्कियाँ हजार जो कभी
मरुथली हवायें छीन कर
ले गईं श्रंगार  जो सभी
रेत के ववंडरों में घुल
रह रहे जो स्वप्न आँख के
बुन रहीं थीं रश्मियां कुपित
जाल हर विहग की पाँख पे
 
कक्ष से समुद्र के निकल
पथ गगन का लेके आगया
धरती के खुले पत्र पर
यह लिखे, हरी है हर व्यथा
 
झुनझुनों से पत्र बज उठे
शाख लचलचाई नृत्य में
डबडबाये हो विभोर दृग
सत्य कृत्य देख कथ्य में
रच गईं क्षितिज पे अल्पना
गुनगुनाई देहरी मुदित
आस का खिला जो इक सुमन
हो गया सहस्र से गुणित
 
बादलों ने फ़िर लिखा उसे
शिंजिनी के पोर से छुआ
धरती के खुले पत्र पर
जो कभी कहीं लिखा ना था
 
सावनी मल्हार में घुली
भाद्रपद की आस्था सुलभ
डाकिये बना सन्देस ले
मोड़ पर खड़ा हुआ शरद
कामनाओं के नवीन चित्र
आईने में फ़िर सँवर गये
छन्द कालिदास के सभी
होंठ पर पुन: मुखर हुये
 
ले दिशाओं से उकेरता
धरती के खुले पत्र पर
चित्र वे सुहावने जो थे
कल्पनाओं में यदा कद
 
 
राकेश खंडेलवाल
५ जुलाई २०१३

No comments: